भाजपा के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन फॉर्म

Listen to this article

नामांकन रैली में पार्टी प्रत्याशीयों ने दिखाया दम

डिंडोरी विस से भाजपा प्रत्याशी पंकज तेकाम एवम शहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे तथा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र मरावी ने भरा नामांकन

जनपथ टुडे, डिंडोरी (प्रकाश मिश्रा) – डिंडोरी जिले की दोनों विधानसभा सीटों से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ अपने-अपने नामांकन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा किए। डिंडोरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंकज सिंह तेकाम ने नामांकन भरा वहीं शहपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। दोनों विधानसभा सीटों से भाजपा उम्मीदवारो के समर्थको ने बस स्टैंड से नामांकन रैली निकली जो कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचे। इस बीच हजारों की संख्या में विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थक एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रत्याशियों का एक साथ ना होना रहा चर्चा का विषय

शहपुरा विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र मरावी अपने समर्थकों के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे वहीं डिंडोरी विधानसभा के घोषित प्रत्याशी का नामांकन आज के निर्धारित समय तक जमा नहीं किया गया जो आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नामांकन रैली में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों का एक साथ न होना लोगों के बीच जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं कुछ लोग इसे कांग्रेस की अंतरकलह का कारण भी बताते रहे। नामांकन फार्म जमा करने के बाद कांग्रेस के शहपुरा विधानसभा से उम्मीदवार भूपेंद्र मरावी ने एक बार फिर जीत के दावा किया।

ज्ञात हो कि डिंडोरी जिले की दोनों विधानसभा सीटों में पिछले 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। देखना होगा कि आगामी चुनाव में किसे विजयश्री हासिल होती है।

इनका कहना है –

केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम जनता की भलाई के लिए हरसंभव प्रयास किया है। भाजपा सरकार के द्वारा आम जनता के हित में किए गए विकास कार्य जिले की दोनों विधानसभा सीटों में जीत की राह आसान करेंगे। जनता विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करेगी।

पंकज सिंह तेकाम
प्रत्याशी
डिंडोरी विधानसभा

“प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार ने आम जनता के लिए अनेकों प्रकार की विकास योजनाएं चलाई है जिससे सभी वर्ग के लोगों को फायदा मिला है विकास के लिए जिले की जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट करेगी।

ओमप्रकाश धुर्वे
प्रत्याशी भाजपा
शहपुरा विधानसभा

क्षेत्र की जनता का सहयोग और समर्थन भरपूर मिल रहा है अपने 5 साल के कार्यकाल में मैंने आम जनता के लिए सभी छोटे-बड़े कार्यों को करने का पूरा प्रयास किया है इस बार जीत का अंतर और भी ज्यादा होगा।

भूपेंद्र सिंह मरावी
कांग्रेस प्रत्याशी
विधानसभा शहपुरा

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000