श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी एक की मौत – दर्जनों घायल

Listen to this article

नगर परिषद अध्यक्ष सहित पार्षद पहुंचे अस्पताल

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 दिसंबर 2023, ( प्रकाश मिश्रा) जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर डिंडोरी से अमरकंटक मुख्य मार्ग पर सिमरिया तिराहा के पास पर्यटकों से भरी बस पलट गई। दुघर्टना में दर्जन भर यात्री घायल हो गए वही बस में दब जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया जहां घायल यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण की इकट्ठी हो गई जिनके सहयोग से दुर्घटना में घायल यात्रियों को बाहर निकला गया। दुर्घटनाग्रस्त बस में लगभग 47 यात्री सवार थे। घायलों को छोड़कर शेष सभी सुरक्षित बताए जाते हैं।

बस में यात्रा कर रहे लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री अहमदाबाद गुजरात के निवासी बताए जाते हैं। यात्रियों ने बताया कि वह नेपाल की यात्रा के बाद अमरकंटक घूमने आए थे जहां से लौटकर उज्जैन जा रहे थे इसी बीच यह दुर्घटना हो गई। फिलहाल क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को उठाया गया। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

नगर परिषद अध्यक्ष सहित पार्षद पहुंचे अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद डिंडोरी की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी और समस्त स्टाफ अस्पताल में पहुंच गया। परिक्रमावासियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो जिसके लिए पूरा अमला अस्पताल में व्यवस्थाएं कर रहा है। इन सभी के रुकने आदि की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा में की गई है। अध्यक्ष महोदया ने सभी के खाने आदि की व्यवस्था के भी निर्देश दिए है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000