
Breaking : बस स्टैंड में आबकारी विभाग का छापा
जनरल स्टोर में बिक्री के लिए रखी अवैध शराब की जप्त
सागर गुप्ता की दुकान में छापा मारते हुए अंग्रेजी शराब गोआ 2 पाव, मेकडरावल 8 पाव जप्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 जुलाई 2021, जिला मुख्यालय में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ गुरुवार की दोपहर आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई अवैध शराब जप्त की है।
विभाग के अधिकारियों की माने तो उन्हें शहर के अंदर छोटी-छोटी दुकानों के माध्यम से अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी जिस पर आज विभाग ने औचक छापामार कार्रवाई करते हुए मुख्य बस स्टैंड में संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
आबकारी विभाग की इस छापामार कार्रवाई के दौरान मुख्य बस स्टैंड में संचालित एक दुकान से दो पाव गोवा, 8 पाव मैकडॉवेल व्हिस्की को जप्त करते हुए अवैध शराब विक्रेता सागर गुप्ता के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है।
इनका कहना है :-
“सूत्रों से अवैध शराब बिक्री की जानकारी प्राप्त हुई थी जिस पर विभाग ने आज छापामार कार्रवाई करते हुए मुख्य बस स्टैंड की चार दुकानों पर दबिश दी दबिश के दौरान सागर गुप्ता की दुकान से 2 पाव गोआ 8 पाव मैकडॉवेल शराब जप्त की है। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
एस एस धुर्वे
उपनिरीक्षक आबकारी डिंडोरी