
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
जनपथ टुडे डिंडोरी 05 जून।
दिनांक 4 जून 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता माननीय अनुविभागीय अधिकारी (SDM) श्री रामबाबू देवांगन जी ने की। इस बैठक में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विपिन सिंह सहित BPM, BCM, BEE, सेक्टर मेडिकल अधिकारी, सुपरवाइजर, MPW, CHO और फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे।
- मलेरिया रोधक माह के रूप में जून माह मनाने का निर्णय
बैठक में क्षेत्र में संभावित मौसमी बीमारियों विशेषकर मलेरिया की रोकथाम हेतु जून माह को मलेरिया रोधक माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान व्यापक जनजागरूकता, सर्वेक्षण और कीटनाशक छिड़काव की तैयारियों पर चर्चा की गई। इसके अलावा विद्यालयों और छात्रावासों में नियमित मासिक स्वास्थ्य जांच के निर्देश भी दिए गए, ताकि बच्चों में सिकल सेल, एनीमिया और अन्य बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार हो सके।
- स्वास्थ्य संस्थानों की बुनियादी सेवाओं की समीक्षा
बैठक में सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छ पेयजल, बिजली, ANC/PNC सेवाएं, दवा आपूर्ति, आयुष्मान कार्ड निर्माण और सिकल सेल स्क्रीनिंग जैसी बुनियादी सेवाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई। माननीय SDM महोदय ने क्षेत्र में सतत मेहनत और समर्पण से कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा की और सभी को सामूहिक प्रयासों से जनस्वास्थ्य को और बेहतर बनाने हेतु प्रेरित किया।
- नवीन USG मशीन का निरीक्षण
बैठक के बाद माननीय SDM महोदय द्वारा CHC में हाल ही में स्थापित नवीन USG मशीन का निरीक्षण किया गया और इन सेवाओं को प्रारंभ करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।