
देवदूत रक्तदान शिविर का सहभागी बना शासकीय महाविद्यालय बजाग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11फरवरी 2024, आज रविवार दिनांक 11 / 02 / 2024 को सिविल हॉस्पिटल बजाग में देवदूत रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल हॉस्पिटल में हुआ इस अवसर पर संस्था प्रमुख उच्च शिक्षा मंत्री व निवर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित प्राचार्य डॉ मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार तथा बजाग के आम जनों के द्वारा बढ़ चढ़कर मुस्कुराते हुए रक्तदान किया गया । तथा लोगों के रक्त स्तर तथा रक्त समूह की भी जांच की गई । रक्त दाताओं को संस्था प्रमुख के द्वारा फलों को वितरण किया गया । एनएसएस अधिकारी डॉ प्रियंका तिवारी द्वारा महाविद्यालय के एनएसएस के छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में इसे महादान व जीवनदान के रूप में परिभाषित कर रक्तदान हेतु प्रेरित किया ।
डॉ शैलेश साहू ने साहसिक कदम उठाते हुए स्वयं रक्तदान कर छात्रों को बिना डरे रक्तदान करते हेतु प्रेरित किया जिससे महाविद्यालय परिवार की ओर से बड़ी मात्रा में रक्तदान किया गया । श्री सत्यम आर्मो , महेंद्र ओडारिया , मंगलेश्वर नंदा , अवधिया चांटा आदि लोगो ने रक्तदान किया व सभी रक्तदाताओं को देवदूत परिवार से अतुल जैन जी व भागवत यादव जी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।