
वर्षों से डटे राजस्व अमले को हटाया जाए
बसपा जिला अध्यक्ष ने माननीय जिला दंडाधिकारी को राजस्व निरीक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 जुलाई 2020, कई वर्षों से एक ही स्थान पर सेवा दे रहे राजस्व निरीक्षक के स्थानांतरण के संबंध में आज बसपा के जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी के द्वारा जिला दंडाधिकारी को आज ज्ञापन सौंपा। बसपा अध्यक्ष का कहना है कि विगत कई वर्षों से निम्न जगह पर राजस्व निरीक्षक विगत कई वर्षों से एक ही स्थान पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिस के संबंध में आज बसपा जिलाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ताओं के साथ माननीय कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया।
विगत दिनों जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ग्रामीण क्षेत्रों में व ब्लाकों में भ्रमण कर रहे थे उस दौरान कुछ ग्रामीणों ने यह शिकायत की के विगत 5 वर्षों से लगातार नेवसा सर्किल में राजस्व निरीक्षक सुनील गुप्ता व डिंडोरी सर्किल में राजस्व निरीक्षक धनीराम कुश राम 8 वर्षों से लगातार एक ही स्थान पर व राजस्व निरीक्षक शाहपुर मंडल के राजस्व निरीक्षक बल सिंह बाल्को एक ही स्थान पर 8 वर्षों से पदस्थ हैं एवं राजस्व निरीक्षक मंडल बम्हनी कृष्णा नायक भी 5 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ है वही बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि विगत दिनों क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे उस दौरान लोगों ने शिकायत की थी जिस के संबंध में माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है। उनके द्वारा कार्य में लापरवाही भी बरती जा रही है जिससे ग्रामीणों व किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वही विगत दिनों इसके पूर्व भी पटवारियों के स्थानांतरण के संबंध में हमारे द्वारा माननीय महोदय को ज्ञापन सौंपा गया था जिसका निदान आज तक नहीं किया गया। बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दिकी ने बताया कि माननीय महोदय के द्वारा जल्द ही इसका निदान किया जाएगा।