
फायर बिग्रेड वाहन का पूजन किया गया
नगर पंचायत में एक और “फायर बिग्रेड” वाहन का किया गया पूजन
जनपथ टुडे, मार्च, 16, 2020 नगर परिषद डिंडोरी में नए वाहन का पूजन अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने किया इस अवसर पर पार्षद रीतेश जैन, पुरूषोतम विश्वकर्मा, मोहन सिंह राठौर, श्रीमती शिवानी शर्मा, कुंजलता संडिया, श्रद्धा सोनी आदि उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत डिंडोरी को शासन द्वारा फायर स्टेशन स्थापित करने और एक अग्निशामक वाहन खरीदने हेतु लगभग चालीस लाख रुपए की राशि दी गई है। नगर परिषद द्वारा नए Tata 1613 चेचिस का पूजन किया गया अब इस वाहन को तैयार करने हेतु वापस भेजा जाएगा।