
बिछिया/ धूमधाम से मनाई गई सहस्त्रबाहु जयंती
जनपथ टुडे, शहपुरा, 11 नवम्बर 2021, नगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बिछिया में स्वजातीय बंधुओं के द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान सहस्त्रबाहु जी केतली चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके बाद पूरे बिछिया नगर में शोभा यात्रा निकाली गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि व्हीकल फैक्ट्री, जबलपुर के पूर्व महाप्रबंधक जी. पी. चौकसे मौजूद रहे।
इसके बाद कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई साथ ही कार्यक्रम के अंत में सभी स्वजाति बंधुओं व ग्रामवासियों को भोजन करवाया गया इस दौरान सुरेंद्र राय, घनश्याम शिवहरे, लक्ष्मी शिवहरे, सतीश राय , रामनारायण राय,संजय राय ,अशोक चौकसे संदीप राय, नेमीचंद चौकसे , कैलास शिवहरे, शारदा राय एवं समाज के सभी पुरुष, महिलाये एवं ग्रामबासी मौजूद रहे।