
शहपुरा में नोडल शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
जनपथ टुडे डिंडोरी 19 सितंबर।
राष्ट्रीय कृमिनाशक मुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
शहपुरा। राष्ट्रीय कृमिनाशक मुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में एक दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें विकासखंड के विभिन्न स्कूलों से लगभग 200 नोडल शिक्षक शामिल हुए।
प्रशिक्षण में बताया गया कि आगामी 23 सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, मदरसों एवं छात्रावासों में बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलाई जाएगी। इस दौरान कृमि संक्रमण से बचाव और कृमिनाशक दवा के लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई।
साथ ही एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत एनीमिया के कारण, बचाव, प्रबंधन तथा संतुलित आहार में आयरन युक्त पोषक तत्व, विटामिन और प्रोटीन की आवश्यकता पर जानकारी दी गई। सिक्के आयरन से एनीमिया की रोकथाम और उपचार के विषय में भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सीबीएमओ डॉ. सत्येंद्र परस्ते, बीसीएम रोशन रैदास एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े जाकिर खान द्वारा किया गया।