
शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा पेपर लीक मामले में गोगपा, सरकार के खिलाफ “महा जन आंदोलन” छेड़ेगी
जनपथ टुडे, डिंडोरी,29 मार्च 2022, मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा के कथित तौर पर पेपर लीक होने के मामले को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बहुत गंभीरता से लिया है। भ्रष्ट और जन अधिकारों की संवैधानिक मूल्यों की हत्या करने वाली इस सरकार के विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन छेड़ने का मन बनाया है।
उक्त आशय के विचार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह मार्को ने एक विज्ञप्ति जारी कर व्यक्त किए। हरेंद्र मार्को ने सरकार पर सीधा सीधा आरोप लगाते हुए कहा जिस बेशर्मी के साथ सरकार दोषियों को सजा दिलाने से बचाने का प्रयास कर रही है वह न केवल अत्यंत घिनौना है बल्कि पूरे देश में प्रदेश को कलंकित करने वाला भी है। हरेंद्र मार्को ने बताया यह भी बहुत हास्यास्पद स्थिति है कि जिस विसलब्लोअर ने इस पूरे कांड को उजागर किया भाजपा सरकार उसी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा रही है। असली गुनहगारों को बचाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। क्योंकि इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि इस कथित पीपली घोटाले में संलिप्त सभी अपराधी किसी न किसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी से संबंध है। मुख्यमंत्री के ओएसडी का नाम प्रमुखता से मामले में आ रहा है और मुख्यमंत्री की चुप्पी किसी बहुत बड़े अपराध पर लीपापोती करने का प्रयास दिखाई पड़ती है।
आने वाले समय में इस गंभीर मामले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरे प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के हितों के खिलाफ षड्यंत्र करने वाली सरकार के खिलाफ “महा जन आंदोलन” छेड़ेगी।