
उपजेल देपालपुर में विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित
जनपथ टुडे, 10 नवंबर 2024, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं श्री बी.पी. शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के मार्गदर्शन में विधिक सेवा सप्ताह 4 से 9 नवम्बर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत् जिला प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार अंतर्गत तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के तत्वाधान में विगत दिवस उपजेल देपालपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। उक्त शिविर में जेल में मौजूद बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुये बंदियों को प्रदत्त विधिक सहायता मामलों के प्रगति की समीक्षा भी की गयी।
आयोजित शिविर में जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने व्यक्त किया कि बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है, साथ ही उन्हें जेल में निरूद्ध रहते हुये संपर्क एवं मुलाकात का भी अधिकार है। बंदी पढ़ने-लिखने के साथ-साथ जेल नियमावली अनुसार मनोरंजन सुविधा प्राप्त करने के भी अधिकारी होते हैं तथा उनके बीमार होने पर उन्हें नि :शुल्क स्वास्थ्य उपचार का भी अधिकार प्राप्त होता है। सभी धर्मों का सम्मान करते हुये कैदियों को अपने-अपने धर्मों का पालन करने का भी अधिकार प्राप्त है। जिला न्यायाधीश श्री खान ने बताया कि सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और इसी उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये जाते हैं। उक्त शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सय्यद दानिश अली, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रिजवाना कौसर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री दिव्या श्रीवास्तव, नायब नाजिर श्री दिलीप यादव, प्रभारी जेल अधीक्षक रामेश्वर झाड़िया, टेक्नीकल असिस्टेंट श्री इंदल राय, फिजियो थेरेपिस्ट सुश्री शिवानी श्रीवास्तव, मुख्य प्रहरी श्री बलराम पाटिल सहित जेल स्टाफ उपस्थित रहा।