कांग्रेस से ये बनेंगे राज्यसभा सदस्य

Listen to this article

जन पथ टुडे, डिंडोरी, 30 मई 2022, कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. देर रात जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक पूर्व गृह एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम को एक बार फिर तमिलनाडु से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि ग्रुप 23 के नेताओं में शामिल रहे वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को भी पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला कर लिया है। लंबे समय से कांग्रेस के लिए बैटिंग कर रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला भी पहली बार राज्यसभा में जाएंगे। वे अब तक कांग्रेस के प्रवक्ता रहे हैं. दूसरी ओर अपने शायरी से अक्सर बीजेपी पर प्रहार करने वाले इमरान प्रतापगढ़ी को भी कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया है। दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन भी पहली बार राज्यसभा जाएंगे।

रंजीता रंजन और इमरान प्रतापगढ़ी नए नाम

कांग्रेस के पूर्व सांसद और पप्पू यादव की पत्नी को भी कांग्रेस ने राज्यसभा भेजने को घोषणा की है। अन्य नामों में विवेक तन्खा, मकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और राजीव शुक्ला शामिल हैं। ये पहले भी राज्यसभा के सदस्य ही थे. इस तरह कांग्रेस ने 10 राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन को छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है जबकि अजय माकन को हरियाणा से, जयराम रमेश को कर्नाटक से, विवेक तन्खा को मध्यप्रदेश से, इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी को राजस्थान से और पी चिदंबरम को तमिलाडु से पार्टी ने अपना उम्मीवार बनाया है।

गुलाम नबी और आनंद शर्मा का पत्ता साफ

जैसा कि पहले से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और ग्रुप 23 के अगुवा गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस ने राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया. वहीं ग्रुप 23 के एक अन्य नेता आनंद शर्मा को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं बनाया. आनंद शर्मा ने राज्यसभा में अपने अंतिम भाषण में कहा भी था कि शायद इस सदन में मेरा यह आखिरी भाषण हो. गौरतलब है कि 10 जून को 15 राज्यों में 57 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होने वाला है. इसके लिए कांग्रेस ने अपने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है. दूसरी ओर बीजेपी ने भी आज अपने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि जदयू ने अपने एक उम्मीदवार की घोषणा की है. इन 57 सीटों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 31 मई है.

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000