
नालों पर बन रहे मकान, अतिक्रमण रोकने में नाकाम नगर परिषद
जनपथ टुडे 01 दिसम्बर जिला मुख्यालय में नगर परिषद की व्यवस्थाएं पूरी तरह से दब गई है। जगह-जगह पर अतिक्रमण कर रहे है लोग लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदार अफसरों का इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं है। यहां तक कि नगर परिषद के आसपास भी अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है।
मुख्य बात यह है कि
नगर परिषद से सटे हुए नाले पर परिषद कार्यालय के सामने ही लोगों ने खुलेआम नाले पर अवैध निर्माण कर मकान बना लिए है पर परिषद किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है। निर्माण कार्य के कारण नाला पूरी तरह बंद होता जा रहा है और शहर के गंदे पानी की निकासी में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण करने वालों पर परिषद के कुछ लोग मेहरबान है जिसके कारण कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी इन अवैध निर्माणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।