
मेहमूद प्राचा का मध्य प्रदेश आगमन
जनपथ टुडे 21 दिसम्बर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार जनाब मेहमूद प्राचा साहब का मध्य प्रदेश का आगमन हो रहा है जहां वो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तुलेश्वर मरकाम प्रदेश प्रभारी श्री श्याम सिंह एवं पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ उमरिया में आयोजित जन सभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। श्री महमूद प्राचा 23/12/24 को दोपहर 11 बजे डुमुना एयरपोर्ट पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उमरिया रवाना होंगे एवं बांधवगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 24/12/24 को दोपहर 1 बजे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की आमसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद पार्टी कार्यालय में स्थानीय पत्रकारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर वापस जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे ।