
डिंडोरी/ आज शाम तक 5 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
डिंडोरी के चिकित्सक के परिजन आए कोरोना की चपेट में
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 सितम्बर 2020, आज शाम तक जिले में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है।
स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार :-
(विक्रमपुर) डिंडोरी 03
शाहपुरा 01
बजाग 01
करंजिया 00
समनापुर 00
मेहंदवानी 00
अमरपुर 00
टोटल 05
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक मेडिकल ऑफिस विक्रमपुर अन्तर्गत आज पॉजिटिव पाए गए तीनों केस जिला मुख्यालय के है जो कि कल संक्रमित पाए गए जिला चिकित्सालय के एक चिकित्सक के संपर्क में आए हुए लोगों की जांच में पॉजिटिव पाए गए है। ये तीनों पॉजिटिव उन्हीं के परिवार के बताए जाते है।