
सीवर टीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण- कलेक्टर हर्ष सिंह
जनपथ टुडे 27 दिसंबर आज बुधवार को नगर परिषद डिंडौरी में सीवर ट्रीटमेंट प्लाण्ट का कलेक्टर हर्ष सिंह ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अपशिष्ट जल के प्रबंधन के लिए बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लाण्ट को देखा। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ट्रायल रन का कार्य भी हो चुका है।
वर्तमान में नगर के 1600 घरों में कनेक्शन कर लिया है, शेष घरों में कनेक्शन कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पानी के पुन उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि 3.84 एमएलडी पानी के लिए प्लांट क्षमता है। किसानों से चर्चा रीयूज वाटर के उपयोग की योजना पर कार्य चल रहा है। कलेक्टर ने पानी शेष कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 तक घरेलु कनेक्शन का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने फिल्टर हुए पानी का सदुपयोग वन क्षेत्र का विकास, सिंचाई आदि रूप से करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को प्लांट के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन, सीएमओ सत्येंद्र सालवार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे