
कोरोना अपडेट डिंडोरी के पड़ोसी जिलों की स्थिति
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 मई 2020, कोरोना संक्रमण का प्रभाव पूरे देश और प्रदेश में है। जिले में प्रदेश को लेकर चिंता है वहीं स्थानीय लोग आसपास के जिलों और कुछ अधिक संपर्क वाले जिलों की जानकारी जानना चाहते है, जिसके चलते हमने डिंडोरी के पड़ोसी जिलों इसके अलावा बालाघाट और सिवनी जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के विवरण को साझा किया है ताकि लोगों को जानकारी मिल सके।
डिंडोरी जिला कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश में 23 वे स्थान पर है,साथ ही आसपास के जिलों में डिंडोरी जिला सबसे आगे है,पड़ोसी जिलों की स्थिति कुछ इस प्रकार है :-
जिला कुल केस स्वस्थ हुए मृत एक्टिव
डिंडोरी 16 2 0 14
शहडोल 7 3 1 3
बालाघाट 6 – – 6
उमरिया 5 0 1 4
मंडला 3 1 1 1
अनूपपुर 3 3 0 0
सिवनी 2 1 – 1
इस तरह से आसपास के जिलों में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण का असर डिंडोरी और सबसे कम सिवनी जिले में है किन्तु डिंडोरी में अब तक कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है जबकि आसपास के इन जिलों में 3 लोगो की मौत हुई है। एक्टिव केस के लिहाज से देखा जाए तो सबसे अच्छी स्थिति में अनूपपुर जिला है जहां तीन के तीन लोग स्वस्थ हो चुके है दूसरी स्थिति में मंडला और सिवनी है जहां एक्टिव केस एक है, मंडला जिले में कल की जानकारी के अनुसार एक ओर केस बढ़ सकता है। ये स्थिति 26 मई के शासन द्वारा जारी अपडेट के आधार पर है।
(जानकारी स्वस्थ विभाग, मप्र के आंकड़ों पर आधारित है)