मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Listen to this article

जनपथ टुडे 11जनवरी जनमन अभियान के तहत जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा दी गई है। यूनिट में 6 सदस्यीय चिकित्सा दल जिसमें चिकित्सक, स्टाफनर्स, एएनएम, फिजियोथेरेपिस्ट, लैब टेक्निशन, और चालक शामिल है। यूनिट आदिवासी बस्तियों में पहुंचकर निःशुल्क इलाज उपलब्ध करायगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट निर्धारित लोकेशन एवं ब्लॉकवार सूची के अनुसार संचालित की जा रही है। आवश्यकतानुसार जिला स्वास्थ्य समिति की अनुमति से लोकेशन में संशोधन किया जा सकता है। मेडिकल मोबाईल यूनिट के संचालन के लिए पी.वी.टी.जी ग्रामों में भ्रमण हेतु मासिक रूट-चार्ट का निर्धारण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित रुट-चार्ट अनुरूप एम.एम.यू. संचालन की सुदृढ़ निगरानी की जाएगी। समस्त एम.एम.यू. जी.पी. एस ट्रेकिंग सिस्टम से लैस है,जिससे दैनिक निगरानी आसानी से की जा सकेगी। इस अवसर विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे और कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने यूनिट का अवलोकन कर दी जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, अध्यक्ष जनपद पंचायत डिंडौरी श्रीमती आशा सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कीर्ति गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र राजपूत, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, श्री कृष्णकुमार मिश्रा, श्री कृष्णा सिंह परमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000