बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

Listen to this article

जनपथ टुडे 27 फरवरी पड़रिया ग्राम के ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत चांदपुर के अंतर्गत पड़रिया माल और पड़रिया रैयत में जल जीवन मिशन के तहत दोनों ग्रामों में बोर कराया जाना था लेकिन सरपंच-सचिव की लापरवाही के चलते पडरिया माल में ही बोर कराया गया है। ऐसी दशा में पानी संग्रहण के लिए बनाई गई पानी टंकी में पानी का संग्रहण कम हो पाता है जिससे सप्लाई प्रभावित है। जल संग्रहण कम होने की दशा में दोनों गांवों में पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन बाद तो कभी सप्ताह में एक दिन ही ग्रामीणों को पानी उपलब्ध हो पाता है जिससे परेशानी बढ़ती जा रही है। इसी तरह मेंहदवानी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मनेरी की महिला सरपंच संगीता मरावी के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि हर वर्ष ग्राम में भीषण पेय जल संकट रहता है। ग्राम पंचायत अंतर्गत विगत दो वर्ष से जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है लेकिन अब तक पिंडरई रैयत और माल में ही काम पूर्ण हुआ है। हथडोल, चिरईपानी और मनेरी में पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है जिससे पूर्व के वर्षो की भांति ग्रामीणों को पेय जल की समस्या से जूझना पड़ेगा।

गर्मी की दस्तक के साथ जल संकट भी गहराने लगा है। जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल उपलब्धता के लिए किए जा रहे कार्य भी नसाबित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना की सफलता की जितनी उमीद को लेकर ढिंढोरा पीटा जा रहा था वह धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। पीएचई विभाग और ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। बताया गया कि निर्माण कार्य के नाम पर कहीं टंकी निर्माण तो कहीं पाइप लाइन बिछाकर छोड़ दिया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000