समनापुर शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न

Listen to this article

जनपथ टुडे 6 मार्च शासकीय महाविद्यालय समनापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के प्रभारी डॉ. काशीराम परते, सहयोगी राजेश बोरकर, अरुणाभ सेन एवं नारायण प्रसाद सनोडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर के दौरान, छात्र इकाई ने गोद ग्राम देवलपुर में ऊर्जा बचत हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, छात्रों ने रैली का आयोजन किया और नागरिकों को ऊर्जा बचत के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि ऊर्जा बचत कैसे की जा सकती है, किस प्रकार ऊर्जा की खपत की जानी चाहिए, और किस प्रकार के एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

इसके अलावा, छात्र इकाई ने जल संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने नागरिकों को बताया कि जल संरक्षण हमारे जीवन के लिए आवश्यक है, और वर्षा के जल को किस प्रकार संरक्षित किया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी नागरिकों से समूह में परिचर्चा की गई।

शिविर के पांचवें और छठवें दिन भी छात्र इकाई ने निरंतर ग्राम के नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस शिविर के माध्यम से, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई ने समाज में जागरूकता फैलाने और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000