
भ्रष्टाचार चालू आहे…
समनापुर के कंचनपुर का मामला
जनपथ टुडे डिंडोरी 4 अप्रैल डिंडोरी जिला भ्रष्टाचारियों का चारागाह बना हुआ हैं। ज़िम्मेदारों की अपराधिक उदासीनता के चलते भ्रष्टाचार करने वाले बैखौफ होकर जिले को लूट रहे हैं,हर दिन कहीं ना कहीं से भ्रष्टाचार की खबरें आती रहती हैं। ताज़ा खबर के मुताबिक समनापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत कंचनपुर में 15 वें वित्त के मद से मुख्य मार्ग से तुलसी वनवासी के घर तक छ: लाख तेरह हजार रुपए की लागत से सी सी रोड बनाई जा रही है जो कि गुणवत्ता विहीन हो कर निर्धारित मानकों को ताक में रखकर बनाई जा रही हैं और सड़क निर्माण में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि वे लगातार शिकायत दर्ज करा रहे हैं लेकिन संबंधितों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क की मोटाई 8 इंच होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर निर्धारित सामाग्री का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच की मांग है और भ्रष्टाचार करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।