
रामबाबू देवांगन होंगे बजाग एस डी एम
जनपथ टुडे डिंडोरी – जिला कलेक्टर नेहा मारव्या जी ने जिले में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रामबाबू देवांगन को बजाग का नया एस डी एम नियुक्त किया है साथ ही वैद्यनाथ वासनिक को अग्रिम आदेश तक डिप्टी कलेक्टर डिंडोरी के पद पर पदस्थ किया हैं। तत्संबंधी आदेश आज शाम जारी किया गया।
गौरतलब है कि रामबाबू देवांगन पूर्व में जिला मुख्यालय पर एस डी एम रहें है और अपनी जबरदस्त कुशल प्रशासनिक प्रतिभा साबित कर एक बेहतरीन अविवादित प्रशासक के रूप में विख्यात भी रहे हैं अतिक्रमण अभियान और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महारत दिखा चुके है।बजाग के नागरिकों को आशा है कि रामबाबू देवांगन को बजाग एस डी एम नियुक्त किए जाने पर बजाग में भी अतिक्रमण और सरकारी भूमि खाली कराने में तेजी आएगी ।