
घटिया कार्य करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध ब्लैकलिस्टेड किए जाने की कार्यवाही की गई
जल जीवन मिशन
कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक 
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 14 मई 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्याें को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लेकलिस्ट किया जाएगा। कार्य की गति धीमी होने पर पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर-घर तक नल से जल पहुंचाया जाए। कलेक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। कार्यपालन यंत्री को शिवम सिन्हा, पीएचई विभाग के सभी अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि संसू इंटरप्राईजेज के विरूद्ध ग्राम गंगू टोला (खम्हरिया माल) एवं पोंड़ी जनपद पंचायत मेंहदवानी में जल जीवन मिशन के कार्याें में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण ब्लेकलिस्ट की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार से आर्यन एसोसिएट को ग्राम सैलवार जनपद पंचायत करंजिया, सुशील मिश्रा को ग्राम सरैहा, रामनगर, करोंदा, ठाड़ पथरा, बरनई (अमलडीह) जनपद पंचायत करंजिया, मेवरिक हिंदुस्तान को ग्राम केवलारी में जल जीवन मिशन के कार्याें में गंभीर लापरवाही बरतने समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक कार्य पूरा न करने के कारण ब्लेकलिस्ट की कार्रवाई की गई है।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article

