
सीमावर्ती जिलों से ओवरलोडिंग रोकने के लिए डिंडोरी प्रशासन सख्त
सीमावर्ती जिलों से ओवरलोडिंग रोकने के लिए डिंडोरी प्रशासन सख्त
डिंडोरी प्रशासन ने सीमावर्ती जिलों से अवैध रूप से हो रहे ओवरलोडिंग रेत खनिज परिवहन को रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि अनुपपुर जिले से ओवरलोड खनिज से भरे ट्रक डिंडोरी जिले में प्रवेश करते हैं और यहां से बिलासपुर जिले में विक्रय के लिए भेजे जाते हैं।
अस्थायी खनिज जांच नाका स्थापित करने के निर्देश
इस संदर्भ में तहसीलदार बजाग एवं नायब तहसीलदार करंजिया के साथ-साथ जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अस्थायी खनिज जांच नाका स्थापित करें तथा ओवरलोडिंग वाले हर परिवहन की जांच करें। जांच का एक स्पष्ट प्रारूप तैयार कर उसे प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई
आदेश में यह स्पष्ट कहा गया है कि यदि किसी भी वाहन में ओवरलोडिंग पाई जाती है, तो संबंधितों के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपर कलेक्टर डिंडोरी द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।