
गोरखपुर, गोपालपुर एवं गाडासरई क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई और परिवहन
जनपथ टुडे डिंडोरी 12 मई।
गोरखपुर, गोपालपुर एवं गाडासरई क्षेत्र में इन दिनों नियमों को ताक में रखकर बबूल और अन्य इमराती पेड़ों की कटाई कर बेखौफ परिवहन किया जा रहा है। संबंधित विभाग अवैध तरीके से परिवहन की जा रही लकड़ी को लेकर कार्रवाई में लापरवाही बरत रहा है।
पेड़ों की अंधाधुंध कटाई
क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है। जामुन, बबूल, नीलगिरी एवं अन्य प्रजाति के पेड़ों को किसानों से खरीद कर ट्रैक्टर एवं अन्य साधनों से मील तक भेजा जा रहा है।
अनुमति और परमिट की अनदेखी
परिवहन व कटाई से संबंधित न तो किसी प्रकार की अनुमति प्राप्त की जा रही है और न ही अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा रही है। लकड़ी परिवहन के लिए वन विभाग का परमिट अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन गोरखपुर, गाड़ासरई एवं गोपालपुर क्षेत्रों में कीमती लकड़ी से भरे वाहनों की जांच तक नहीं की जा रही है।
कार्रवाई की मांग
इस अवैध गतिविधि को रोकने और वन संपदा की रक्षा के लिए संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को इन क्षेत्रों में लकड़ी कटाई और परिवहन की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।