
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जंगी प्रदर्शन
जनपथ टुडे डिंडोरी 19 मई।
डिंडोरी जिले के मेंहदवानी में एक आदिवासी युवक की पिटाई का मामला गरमाया हुआ है पुलिस की लचर कार्रवाई को लेकर और सभी दोषियों को अभियुक्त नहीं बनाये जाने से समाज में इस घटना को लेकर बेहद आक्रोश व्याप्त है इसी तारतम्य में आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पुलिस के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया। ज्ञातव्य है कि यह प्रदर्शन सरसडोली में सनी मरावी के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा 4 निर्दोष आदिवासी युवकों को आरोपी बनाए जाने के खिलाफ भी किया गया।
प्रदर्शन की मुख्य मांगें
– थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाए
– मामले की पुनः जांच की जाए
– आदिवासी सनी मरावी के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए
प्रदर्शन की विशेषताएं
– दुर्गा मंदिर से बाजार चौक तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया
– तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की गई
– गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. कमलेश तेकाम, राष्ट्रीय महासचिव अमान सिंह पोर्ते और जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मरावी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आगे की कार्रवाई
अगर प्रशासन द्वारा मांगों पर न्यायसंगत कार्यवाही नहीं की जाती है तो पार्टी आगामी दिनों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन करेगी
– व्यापक आंदोलन की चेतावनी देते हुए पार्टी नेताओं ने जिला प्रशासन को जल्दी से जल्दी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है