शासकीय आईटीआई डिंडौरी में Vacement India Limited द्वारा 37 छात्रों का चयन

Listen to this article

जनपद टुडे 20 मई मंगलवार छात्रों को Vacement India Limited द्वारा मिलेगा प्रशिक्षण के दौरान 11,500 रुपये मासिक वेतन और विभिन्न सुविधाएं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) डिंडौरी में आज Vacement India Limited के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के 37 छात्रों का चयन किया गया। चयनित छात्रों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान ₹11,500 प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ निःशुल्क हॉस्टल, बस सुविधा, कैंटीन और चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर कंपनी की ओर से एजीएम (एचआर) श्री राजेश शर्मा अपने दल के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शासकीय आईटीआई डिंडौरी के प्राचार्य, प्लेसमेंट अधिकारी एवं संस्थान के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्राचार्य ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने छात्रों से प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाने और अनुशासित रहकर अपने कौशल को और निखारने की अपील की। इस सफल प्लेसमेंट से छात्रों और अभिभावकों में उत्साह का वातावरण देखा गया। संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी ने इस प्रकार के और भी अवसर उपलब्ध कराने की अपेक्षा जताई।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000