
जर्जर सड़क: ग्रामीणों की परेशानी का कारण
जनपथ टुडे डिंडोरी 13 मई।
जिले के करंजिया ब्लॉक अंतर्गत आने वाले भूड़गा से मरकाम टोला तक की सड़क इन दिनों जर्जर हालत में है। यहां से आवागमन करना ग्रामीणों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सड़क दुरुस्त कराने में लापरवाही बरत रहे हैं।
सड़क की जर्जर हालत के कारण
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क न केवल दो टोलों को जोड़ती है, बल्कि बकाइन टोला, गुड्डी टोला, डोंगरी टोला और अन्य आस-पास के पांच गांवों के लोगों का आवागमन आसान करती है। दुर्भाग्यवश यह सड़क आज बेहद जर्जर हालत में है। जगह-जगह गड्ढों से भरी इस सड़क पर न तो गाड़ी चल सकती है और न ही पैदल चलना सुरक्षित है।
समय पर नहीं मिल पाती चिकित्सा सुविधा
इस सड़क की दुर्दशा का सबसे बुरा असर गांव के बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं पर पड़ रहा है। स्थानीय निवासी बुधराम मरकाम बताते हैं कि अगर किसी को रात में अचानक अस्पताल ले जाना पड़े तो हमें बाइक पर बैठाकर ले जाना पड़ता है। गड्ढे और खराब सड़क होने की वजह से आवागमन मुश्किल होता है।
बारिश के दिनों में स्कूल नहीं जाते छात्र
रास्ते की खराब हालत की वजह से बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल होता है। इस गांव के 10वीं और 12वीं पढ़ने वाले छात्र रैतवार या फिर करंजिया के हाई स्कूल जाते हैं। बारिश के दिनों में कई बार छात्र स्कूल जाना ही छोड़ देते हैं।
कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि उन्हें आवागमन में परेशानी न हो। साथ ही, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।