
छत्तीसगढ़ से अवैध रेत परिवहन करते डम्फर जप्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 सितम्बर 2020, जिले के बजाग क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से अवैध रेत परिवहन कर शासन को चूना लगाने बाले रेत माफिया के विरुद्ध अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी राजस्व डिंडोरी महेश मंडोलोई ने छापेमार करवाई करते हुऐ बजाग पंडरिया रोड पर पडरिया डोंगरी के नजदीक रेत से भरे डम्फर क्रमांक CG 06 GG 3362 को पकड़ा। करवाई के दौरान जानकारी लेने पर रेत परिवहन से संबंधित रॉयल्टी, वाहन के दस्तावेज न मिलने पर मय रेत वाहन को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। शेष करवाई न्यायलय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडोरी में गौंड खनिज अधिनियम के तहत की जावेगी।।
गौरतलब है कि पंडरिया मार्ग से रोज छत्तीसगढ़ के कवर्धा क्षेत्र से अवैध रेत लाकर बजाग क्षेत्र के गांवों में माफियाओं द्वारा डंप किया जाता है फिर वहा से स्थानीय कारोबारियों द्वारा ट्रैक्टर के द्वारा बाजार में बेचा जाता है और यह सिलसिला लगातार महीनों से चल रहा है और अब तक स्थानीय प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी। आज जनपथ टुडे की टीम ने मौके पर अवैध रेत लाते हुए डंफर की जानकारी एसडीएम को देकर उनकी उपस्थिति में कार्यवाही करवाई।
गौरतलब है कि जनपथ टुडे द्वारा जिले में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु लगातार प्रयास किया जा रहे है। प्रमाणित मामलों की अधिकारियों को सूचना दी जाती है जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है।