गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को सौंपेगी पिपरिया मामले की जानकारी

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 14 जून।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. कमलेश ते काम ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिपरिया माल में बैगा आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय और प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में करेगी।

उक्त विषय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा लगातार डिंडोरी जिले के पिपरिया माल में खनन माफियाओं द्वारा दलालों के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर बैगा आदिवासियों की जमीन हड़पे जाने का विरोध किया जा रहा है और जिला प्रशासन को ग्रामीणों की हकीकत और पूरे मामले की वास्तविकता से बार बार अवगत करवाकर खनन माफिया और कथित भूमि खरीदने वालों की जांच कराने, दलालों द्वारा कराई गई रजिस्ट्रियों की जांच कर फर्जी रजिस्ट्रियां रद्द कर मूल मालिकों को भूमि वापस दिलवाए जाने की मांग की जा रही है। किंतु जिला प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर न तो कोई विशेष जांच कमेटी गठित की गई है और न ही ग्रामीणों की व्यक्तिगत शिकायतों पर पुलिस द्वारा आदिवासियों के साथ हुए शोषण के मामले में अपराध दर्ज कर दलालों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक पीड़ितों के द्वारा लगाए गए आरोपों की कोई जांच हुई है न ही आरोपियों से पूछताछ की गई है।

पिछले दो माह में जिला प्रशासन द्वारा भी विशेष संरक्षित बैगा जनजाति के पीड़ित परिवारों के हितों की रक्षा हेतु कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई है। जिले के इन बैगा आदिवासियों को न्याय नहीं मिला है इनका शोषण करने वाले अब भी बेखौफ घूम रहे है। जिला प्रशासन, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा दिए गए ज्ञापन और जानकारी के आधार पर सिर्फ कुछ लोगों को नोटिस जारी कर शांत बैठा है। इस दिशा में जिला प्रशासन ने कोई जांच, पड़ताल या कार्यवाही बीते दो माह में नहीं की है न ही पुलिस ने शिकायतों की विवेचना कर इन ग्रामीणों का शोषण करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अतः अब पार्टी इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी, अब तक की गई शिकायतों की तिथिवार जानकारी और प्रकाशित समाचारों की प्रतिलिपिया, पार्टी के पास उपलब्ध सभी दस्तावेजों के साथ मामले की शिकायत अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली से करेगी। जैसा कि विदित है आयोग ने मामले को स्वत: संज्ञान में लेकर डिंडोरी जिला प्रशासन को नोटिस देकर की उक्त मामले में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी 15 दिवस के अंदर मांगी है। इसके पहले

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का विशेष प्रतिनिधि मंडल दिल्ली जाकर मामले में अब तक ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों, पार्टी द्वारा दिए गए ज्ञापनों और अपनी मांगों से आयोग को अवगत करवाएगा।

गौरतलब है कि पिपरिया माल में बैगा आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार और शोषण के मामले को सिर्फ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ही उठाती आ रही है। भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि और नेता इस मुद्दे पर मौन ही है। किंतु इस मामले को संज्ञान में लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने जिला प्रशासन को नोटिस भेजकर जानकारी मांगी है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है अतः अब उसने पूरे मामले में प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही और जमीनों की खरीद फरोख्त में हुई गड़बड़ियों की जानकारी से आयोग को अवगत कराए जाने का निर्भय लिया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000