
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बनाई गई घटिया सड़क की जांच
जनपथ टुडे डिंडोरी 27 जून।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बनाई गई घटिया सड़क की जांच करने टीम पहुंची। जांच टीम ने नव निर्मित सड़क खोदकर डामर का सेंपल निकाला ताकि सड़क की गुणवत्ता का पता लगाया जा सके।
सड़क की स्थिति
ग्राम मोहतरा से पोषक ग्राम बर्टोला के लिए लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से विगत 15 दिन पूर्व जनमन योजना के अंतर्गत सड़क बनाई गई थी, जो कि अब गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क के बीच में गड्ढे आसानी से देखे जा सकते हैं और सड़क में कई जगह दरार भी आ चुकी है।
जांच टीम की कार्रवाई
गुरुवार को प्रधानमंत्री सड़क योजना के महा प्रबंधक जेपी मेहरा अपनी टेक्निकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को सड़क सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।