
स्कूल भवनों की स्थिति जर्जर
जनपथ टुडे डिंडोरी 02 जुलाई।
शहपुरा तहसील मुख्यालय में स्थित संदीपनी सीएम राइज स्कूल और माध्यमिक शाला के भवनों की स्थिति जर्जर है। स्कूल भवनों की छत टपक रही है और बारिश का पानी अंदर आ रहा है। स्कूल प्रबंधन ने भवन को तिरपाल से ढंक दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी पानी टपक रहा है।
बच्चों की सुरक्षा की चिंता
स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा की चिंता है। भवनों में दरारें हैं और पिछले कॉलम धंस चुके हैं। बच्चों को स्कूल भवन में बैठने में डर लगता है।
नए भवन की आवश्यकता
चरगांव में करोड़ों की लागत से बना स्कूल भवन अभी तक हैंडओव्हर नहीं हुआ है, जिससे बच्चों के प्रवेश में परेशानी हो रही है। स्कूल प्राचार्य यशवंत साहू का कहना है कि नए भवन में पहुंच मार्ग और पानी की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण बच्चों के एडमिशन में परेशानी आ रही है।
विभागीय कार्रवाई
विकास खंड शिक्षा अधिकारी पीडी पटेल का कहना है कि पुराने भवन का मेंटेनेंस कराया गया है, लेकिन नए भवन के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जर्जर भवनों में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द से जल्द नए भवन में शिफ्ट करने की आवश्यकता है।