
अतिथि शिक्षक संघ का ज्ञापन
जनपथ टुडे डिंडोरी 03 जुलाई।
अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों के लिए कई मांगें उठाई गई हैं। इनमें से कुछ प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
- 12 माह का सेवाकाल और 62 वर्ष तक की आयु: अतिथि शिक्षकों के लिए 12 माह का सेवाकाल और 62 वर्ष तक की आयु निर्धारित की जाए।
- गुरुजी की तरह नियमितीकरण: अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की तरह विभागीय परीक्षा लेकर नियमित किया जाए।
- उच्च न्यायालय के आदेश का पालन: उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश 2018 की मेरिट से ही अतिथि शिक्षक की नियुक्ति व नए आवेदन नहीं लिए जाने का पालन किया जाए।
- संस्था प्रमुखों के भाई-भतीजावाद पर रोक: संस्था प्रमुखों के भाई-भतीजावाद पर रोक लगाई जाए।
- अतिथि शिक्षकों का समायोजन: अतिथि शिक्षकों के स्थान पर नए शिक्षक आते हैं तो उन अतिथि शिक्षकों को इसी संकुल में समायोजित किया जाए।
अतिथि शिक्षकों की समस्याएं
अतिथि शिक्षक संघ ने ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों की समस्याओं को उठाया है और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से अनुरोध किया है। अब देखना यह है कि सरकार अतिथि शिक्षकों की मांगों पर क्या कार्रवाई करती है।