
पत्रकार असगर खान की पत्नी का निधन
जनपथ टुडे डिंडोरी जिले के विख्यात पत्रकार एवं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष असगर खान की पत्नी श्रीमती शहाना परवीन जी का सर्पदंश के चलते उपचार के दौरान अकस्मात निधन हो गया है। ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व उनके आवास के बाहर ही सर्प ने काट लिया था जहां पहले उन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था लेकिन लगातार स्वास्थ्य की गिरावट के कारण पहले जबलपुर में भर्ती कराया गया स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो नागपुर में उपचार चल रहा था, किंतु कल रात अचानक से स्वास्थ्य खराब हो गया और नाजुक स्थिति में उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन लगातार स्थिति बिगड़ती गई और सुबह उनका निधन हो गया। उनके जनाजे की नमाज बाद असर कब्रस्तान में अदा की गई और उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।शहाना परवीन जी के निधन पर सभी वर्गों के लोगों के द्वारा शोक व्यक्त किया गया और मृत आत्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।