गोंगपा ने की विधायक हीरा लाल अलावा के धरना कार्यक्रम की निंदा

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 09 जुलाई।

मध्य प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. कमलेश तेकाम ने डिंडोरी जिले के करंजिया ब्लॉक के बरेडा गांव में ब्लाक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के धरना कार्यक्रम के फ़ौरन बाद सामाजिक संगठनों के माध्यम से विधायक हीरा लाल अलावा द्वारा राजनीतिक कार्यक्रम असफल धरना कार्यक्रम आयोजित करने की कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह कार्यक्रम आदिवासी समाज को विभाजित करने और गोंडवाना समग्र विकास आंदोलन क्रांति के महानायक दादा हीरा सिंह मरकाम जी के आंदोलन को कमजोर करने के लिए आदिवासी विरोधी ताकतों के द्वारा आयोजित करवाया गया है।

 

इंजी. कमलेश तेकाम ने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अथक और निरंतर प्रयासों से आदिवासी समाज संगठित शक्ति के रूप में उभर रहा है और गोंगपा लगातार आदिवासी समाज के सभी विषयों पर सड़क से लेकर सदन तक मजबूत राजनीतिक ताकत बन कर आवाज उठा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के हीरा लाल अलावा के चेहरे का इस्तेमाल कर आदिवासी शक्ति को संगठित होने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

 

इंजी. कमलेश तेकाम ने मनावर विधायक हीरा लाल अलावा को सलाह दी है कि वे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र के आदिवासियों की समस्याओं के लिए संघर्ष करें और अपनी पार्टी कांग्रेस को आदिवासियों के प्रति संवेदनशील बनाएं। उन्होंने कहा कि हमारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ही इस इलाके के आदिवासियों की पहचान है और वास्तविक प्रतिनिधि है पार्टी की बढ़ती ताकत से कांग्रेस और भाजपा घबराई हुई हैं।

 

इंजी. कमलेश तेकाम ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन के समानांतर दूसरा आंदोलन खड़ा करने की साजिश कर रहे है जिसके चलते हमारे ही भटके हुए कुछ आदिवासी भाइयों का उपयोग कर रही है और दादा हीरा सिंह मरकाम के मिशन को नुकसान पहुंचाना चाहती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आदिवासी विरोधी ताकतों के द्वारा भरपूर पैसा और संसाधनों के इस्तेमाल के बाद भी कार्यक्रम असफल रहा क्योंकि अब समाज में पर्याप्त जागृति आ चुकी है और गोंगपा को राजनीति के साथ साथ राजनैतिक रूप के अलावा सामाजिक रूप से भी मान्यता मिल चुकी है इसलिए बेहतर होगा कि भविष्य में कोई भी ऐसा काम नहीं किया जाए जिससे आदिवासी एकता और उसकी संगठित शक्ति को क्षति पहुंचे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000