कलेक्टर नेहा मारव्या ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिंडौरी का किया औचक निरीक्षण

Listen to this article

जनपद टुडे डिंडोरी 17 जुलाई 2025

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बुधवार को विकासखंड डिंडौरी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का4 औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक, आवासीय तथा स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने बालिका छात्रावास निरीक्षण के दौरान 240 छात्राओं दर्ज हैं जिसमें से 232 छात्राओं की उपस्थिति पाई गई। छात्रावास अधीक्षक अमीना खान, स्टॉफ नर्स ओसमी पटेल जो कि समय समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करती रहतीं हैं। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने छात्रावास रसोई कक्ष, भोजन कक्ष, खाना बनाने वाले कर्मचारियों से भोजन बनाने के संबंध में चर्चा की। और उन्हें साफ-सफाई के साथ अच्छा खाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रसोई भंडार कक्ष में रखे दाल, चावल, अन्य खाद्य सामग्री का अवलोकन किया और तहसीलदार शाहपुर को चावल की गुणवत्ता जांच करने के लिए सेंपल लेने का निर्देश दिया।

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने एकलव्य विज्ञालय के प्रार्चाय एवं समस्त शिक्षक स्टाफ से विषयवार जानकारी लेते हुए विस्तित चर्चा की, और बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए और उन्होंने प्राचार्य से वर्ष मे प्राप्त बजट से बच्चों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की और आय-व्यय की जानकारी लेते हुए केशबुक, स्टॉक पंजी,वितरण पंजी, खाद्य पंजी, अनुमोदन पंजी, बिल बाउचर को देखकर अवलोकन किया और सही जानकारी प्रस्तुत न करना, बिना अनुमोदन के भुगतान करना, एस.एम.सी. बैठक का आयोजन न करना और लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। और शैक्षणिक गतिविधियों, मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने एवं सार्थक एप पर छात्र-छात्राओं की उपस्थ्ति दर्ज कराने के निर्देश दिए!

कलेक्टर ने विद्यालय का भौतिक स्वरूप देखा, छात्रावासों, पाठशालाओं, प्रयोगशालाओं तथा छात्रावास में बेड एवं बिस्तर व्यवस्था आदि की स्थिति जांची। साथ ही, परिसर में साफ-सफाई, पेयजल उपलब्धता एवं स्वच्छता मानकों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती मारव्या ने विद्यार्थियों से वार्तालाप कर उनके पाठ्यक्रम, आवासीय सुविधाओं एवं करियर योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि क्या पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तकें तथा अध्ययन सामग्री उपलब्ध है और क्या छात्र-छात्राएँ समय पर भोजन एवं पेयजल ग्रहण कर रहे हैं।विद्यालय स्टाफ से रूबरू होते हुए कलेक्टर ने शिक्षकों को कहा कि नियमित रूप से कक्षाओं का निरीक्षण हो एवं बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियाँ सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आवासीय छात्र-छात्राओं के लिए समयबद्ध भोजन वितरण तथा समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराई जाए।

कलेक्टर ने विद्यालय प्राचार्य को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही की जाए और शिक्षा विभाग को आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार श्री शशांक शेण्डे, सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी श्री प्रमोद झा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल इमाम उल्ला खान, आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000