
राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की समीक्षा बैठक- रामबाबू देवांगन
जनपथ टुडे डिंडोरी 19 जुलाई।
एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन ने तहसील कार्यालय बजाग में राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया:
1. फार्मर आईडी और भू-राजस्व वसूली
एसडीएम ने इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और लंबित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
2. डायवर्सन और सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण
उन्होंने इन मामलों में तेजी लाने और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।
3. प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना
इस योजना के तहत स्वयं पंजीयन और सीमांकन कार्य की समीक्षा की गई और इसमें सुधार के निर्देश दिए गए।
एसडीएम ने जोर देकर कहा कि आमजन से संबंधित कार्यों में गंभीरता और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में तहसील के सभी राजस्व निरीक्षक, पटवारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे, जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुधार और आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए सामूहिक प्रयास सुनिश्चित हो सके।