
शासकीय पीएमश्री चंद्रविजय महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
जनपथ टुडे डिंडोरी 19 जुलाई।
शासकीय पीएमश्री चंद्रविजय महाविद्यालय में उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के तहत एक नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्क्रीनिंग जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना और मानसिक बीमारियों के लक्षणों एवं उपचार के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तुलसी करचाम ने किया, साथ ही कार्यक्रम का संचालन प्रो. ईश्वर चंद्र परणा ने किया। प्रो. परणा ने अपने संबोधन में कहा कि परोपकार ही परम धर्म है और इससे हमें आंतरिक खुशी की प्राप्ति होती है।
जिला मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. एके वर्मा ने मानसिक बीमारियों के लक्षण और समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के उपचार के लिए समय पर स्क्रीनिंग और उचित देखभाल आवश्यक है। इस दौरान सभी विद्यार्थियों की मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग भी की गई।
महाविद्यालय के उमंग हेल्थ एंड वेलनेस नोडल अधिकारी डॉ. अमीर खान ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकता है और उन्हें सही समय पर उचित सहायता प्रदान की जा सकती है।
जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक ओमप्रकाश उरैती ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व के बारे में बताया। इस शिविर के आयोजन से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में मदद मिली और उन्हें अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया।