
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विद्यालयों, पंचायत कार्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
जनपथ टुडे 20 जुलाई 2025
शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, स्वच्छता एवं निर्माण कार्यों की ली समीक्षा |
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शनिवार को विकासखंड करंजिया क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, पंचायत कार्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति, स्वच्छता व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों की स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।
विद्यालयों का निरीक्षण |
कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल मोहतरा, कन्या एवं बालक प्राथमिक शाला गोरखपुर, एकीकृत माध्यमिक शाला मानिकपुर, नवीन माध्यमिक शाला पाण्डपुर, प्राथमिक शाला उद्व झरिया बेहरा सहित कई स्कूलों में कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम संबंधी सवाल पूछे और उनकी उत्तर देने की क्षमता एवं पढ़ाई की शैली की सराहना की।
कुछ विद्यालयों में संतोषजनक स्थिति देखने को मिली, जबकि कुछ स्थानों पर शिक्षण गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता जताई गई। उन्होंने शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचकर नियमित रूप से शिक्षण कार्य करने तथा बच्चों को सक्रिय रूप से सीखने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
फर्नीचर एवं भवन गुणवत्ता पर निर्देश |
सीएम राइज स्कूल मोहतरा में छात्रों को ज़मीन पर बैठा देख कलेक्टर ने प्राचार्य को तत्काल सभी कक्षाओं में फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल भवन में दरारें देख कर उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री और एसडीएम को तीन दिवस में निर्माण गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मध्यान्ह भोजन एवं आंगनवाड़ी निरीक्षण |
कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन की स्वच्छता, गुणवत्ता एवं मीनू के अनुसार भोजन की उपलब्धता की जांच की। पाण्डपुर, भवानी टोला वाहरपुर, खम्हार खुदरा सहित आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों से बातचीत कर उनके शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली।खुदरा केंद्र में शिक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। सरस्वती स्वयं सहायता समूह द्वारा मीनू के अनुसार भोजन न परोसने पर नोटिस जारी कर समूह को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण |
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखपुर के निरीक्षण में कलेक्टर ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से मरीजों की संख्या एवं उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्पदंश एवं अन्य आपात बीमारियों का तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत कार्यालय की समीक्षा |
ग्राम पंचायत कार्यालय मानिकपुर का निरीक्षण कर कलेक्टर ने सचिव श्री अंकित पडवार से निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली और तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई पंजी, पेयजल, बिजली व्यवस्था सहित कार्यालय की अव्यवस्थित दशा पर असंतोष व्यक्त करते हुए जनपद सीईओ करंजिया को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। लापरवाही मिलने पर संबंधित सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वन मंडल अधिकारी श्री पुनीत सोनकर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।