
शराब के लिए सचिव कर रहे गुंडई
जनपथ टुडे डिंडोरी 23 जुलाई।।
डिंडोरी जिले में कानून व्यवस्था की इतनी लचर व्यवस्था है कि अब पंचायत सचिव भी खुले आम गुंडई कर रहे हैं, दुकान तक लूटने का प्रयास किया जा रहा है कहीं कोई कानून का भय नहीं दिखाई दे रहा है ना ही ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है जिससे जिले में अराजक तत्वों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इस अराजकता की ताज़ा बानगी देखिए कि समनापुर थाने में समनापुर शराब दुकान के सेल्समैन विकास कुमार यादव ने एक शिकायत दर्ज कराई है कि जय गोपाल सचिव अजगर पंचायत और सुलभ मांझी सचिव समनापुर के द्वारा लगातार आये-दिन दुकान पर आकर धमकाया जा रहा है गाली गलौज कर मुफ़्त में शराब की मांग की जाती हैं मना करने पर मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं। शराब दुकान में आनेवाले ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और दुकान बंद होने के बाद दुकान पर पत्थर बाजी की जा रही हैं।
साथ ही साथ 181 नंबर पर फोन करके बार बार झूठी शिकायतें करके परेशान किया जा रहा है। सेल्समैन विकास कुमार यादव ने थाना समनापुर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है और जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।