
पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग लेनदेन और पोस्ट की रजिस्ट्री ठप
जनपथ टुडे डिंडोरी 29 जुलाई।
जिले के पोस्ट ऑफिस में विगत कुछ दिनों से बैंकिंग लेनदेन और पोस्ट की रजिस्ट्री नहीं हो रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों का आरोप है कि हर बार उन्हें सर्वर समस्या का हवाला दिया जाता है, जिससे वे अपने जरूरी काम नहीं कर पा रहे हैं।
सर्वर समस्या के कारण परेशानी
सर्वर समस्या के कारण ऑनलाइन लेनदेन और पोस्ट की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इससे आमजनों को अपने कार्य में विगत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और वह ग्राहक जिनका खाता पोस्ट ऑफिस के अलावा कहीं भी नहीं है, उन्हें अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आर्थिक नुकसान
पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों का कहना है कि वे अपने जरूरी कामों के लिए पोस्ट ऑफिस का सहारा लेते हैं, लेकिन सर्वर समस्या के कारण वे अपने काम नहीं कर पा रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ग्राहकों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।
ग्राहकों की मांग
ग्राहकों ने पोस्ट ऑफिस प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि वे अपने जरूरी कामों को पूरा कर सकें। ग्राहकों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस की सेवाएं उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, और वे जल्द से जल्द समस्या का समाधान चाहते हैं।