
शासकीय राशि का किया जा रहा दुरूपयोग
जनपथ टुडे डिंडोरी 30 जुलाई।
जनपद पंचायत बजाग में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं। ग्राम पंचायत परसवाह में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए स्वीकृत राशि का दुरुपयोग एक गंभीर मुद्दा है। इस मामले में सरपंच और सचिव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने 3.5 लाख रुपये की राशि आहरण कर ली, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र की नींव तक नहीं रखी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इस राशि का उपयोग निजी कार्यों में किया गया है।
ऐसे मामलों में प्रशासन को जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना आवश्यक है। जनपद पंचायत बजाग में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें निर्माण कार्य के नाम पर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। उदाहरण के लिए, ग्राम पंचायत सुनपुरी में नाला विस्तारीकरण के नाम पर 9 लाख 23 हजार रुपये की राशि आहरण कर ली गई, लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ। इस मामले में जांच टीम गठित की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की है कि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले में जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाए और शासकीय राशि का सही उपयोग सुनिश्चित करे¹।