
गोंगपा की जिला बैठक सम्पन्न
जनपथ टुडे डिंडोरी 2 अगस्त।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला डिंडोरी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज स्थानीय विश्राम गृह में जिला अध्यक्ष श्री रामप्रसाद तेकाम (अध्यक्ष जनपद पंचायत मेंहदवानी) की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी मदन कुलस्ते और समारू सिंह मरावी के मुख्य आथित्य में आयोजित हुई जिसमें सभी ब्लाकों के अध्यक्षों ने भाग लिया और अपनी अपनी संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्वतंत्रता दिवस एवं आदिवासी दिवस की तैयारियों की जानकारी दी तथा संगठन की गतिविधियों से प्रभारी नेताओं को अवगत कराया। बैठक में प्रभारियों ने सभी कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता और गरिमामय तरीके से मनाने के निर्देश दिए साथ ही साथ सदस्यता अभियान को लेकर भी सवाल जबाव किये तथा निश्चित लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करने को कहा। आकाशीय बिजली एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों व ग्रामीणों की जानकारी लेकर उन्हें शासन से मिलने वाली सहायता दिलवाने के निर्देश दिए। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से आदिवासी महासभा के अध्यक्ष बुद्धू सिंह मरकाम प्रशांत मरावी, उपेंद्र कोरी अजा जिलाध्यक्ष, योगेश मरकाम ,नरेन्द्र धुर्वे, जगदीश परस्ते,कमल मसराम, सुनील मरावी(सभी ब्लॉक अध्यक्ष) सहित अन्य सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।