
कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा जिम्मा
जनपथ टुडे डिंडोरी 19 अगस्त।
जिले में संचालित शासकीय छात्रावासों की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर नेहा मारव्या ने समस्त जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने कार्य के साथ-साथ निरीक्षण के दौरान छात्रावासों का भी सतत निरीक्षण करें।
*निरीक्षण के दौरान क्या देखना है*
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे कि:
– भोजन
– पेयजल
– सुरक्षा
– स्वच्छता
– स्वास्थ्य
– अध्ययन सामग्री
– विद्युत आपूर्ति
– पलंग, चादर
– खिड़कियों में जाली इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
*नियमित और गंभीर निरीक्षण*
कलेक्टर ने कहा है कि निरीक्षण केवल औपचारिकता न होकर नियमित और गंभीरता से किया जाना चाहिए, जिससे छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि निरीक्षण प्रतिवेदन माह के अंत में नियमित समीक्षा की जाएगी।
*छात्रावासों की वास्तविक स्थिति को समझें*
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि वे छात्रावासों की वास्तविक स्थिति को समझें, विद्यार्थियों से संवाद करें और यदि किसी भी प्रकार की कमी या समस्या सामने आती है तो उसका त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें।