
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित
जनपथ टुडे डिंडोरी 19 अगस्त।
कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही नहीं
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए एवं योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सही समय पर पहुंचे।
अवैध परिवहन और मादक पदार्थों की रोकथाम
कलेक्टर ने अवैध परिवहन की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए स्थापित चेक पोस्ट की प्रभावशीलता की समीक्षा की और निगरानी मजबूत करने के निर्देशित किया।
विभागीय समीक्षा और निर्देश
कलेक्टर ने खनिज विभाग से अवैध खनन पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। डुप्लिकेट और समय पर ई-केवायसी से संबंधित प्रगति पर विभागीय समीक्षा की। पेंशन, समग्र रजिस्ट्रेशन, बीज, खाद वितरण जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
राजस्व और वन अधिकार पत्र
कलेक्टर ने राजस्व एवं वन अधिकार पत्र से संबंधित प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करें।