
शहपुरा नगर में पारंपरिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
जनपथ टुडे डिंडोरी 24 अगस्त।
जिले के शहपुरा नगर में पारंपरिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में तहसील क्षेत्र के कुल 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश धुर्वे और वेद कुलस्ते ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विजेता और उपविजेता
कुमार वर्ग में ग्राम डुकरी धनगांव के दिनेश यादव विजेता रहे, जबकि शहपुरा नगर के करन यादव उपविजेता रहे। कार्यक्रम में मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। विजेताओं को फूल-मालाएं पहनाकर और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।