
डोल ग्यारस के अवसर पर निकाला गया जुलूस
जनपथ टुडे डिंडोरी 25 अगस्त।
डोल ग्यारस के अवसर पर रविवार को यादव समाज ने डोल और भगवान श्री राधा कृष्ण की झांकी को नगर भ्रमण कराया। समाज के लोग पूरे उत्साह के साथ जुलूस में शामिल हुए। युवक-युवतियों समेत बच्चे भी डीजे की धुन पर जमकर नृत्य करते रहे।
जनप्रतिनिधियों की भागीदारी
जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र राजपूत, नगर पंचायत डिंडौरी की अध्यक्ष सुनीता सारस सहित अन्य जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। जुलूस में शामिल लोगों ने भगवान श्री राधा कृष्ण की भक्ति में डूबकर नृत्य किया और उत्सव का आनंद लिया।
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
डोल ग्यारस का त्योहार भगवान श्री कृष्ण की पूजा और उत्सव के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर निकाले गए जुलूस में समाज के लोगों ने अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को व्यक्त किया। जुलूस के दौरान पूरे नगर में खुशी और उत्साह का माहौल रहा।