
जिले में बढ़ा बारिश का कहर
जनपथ टुडे डिंडोरी 25 अगस्त।
जिले में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। नर्मदा नदी उफान पर है और इसके किनारे बने मंदिर पानी में डूब गए हैं। कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है, जिनमें डिंडौरी से अमरपुर पहुंच मार्ग और डिंडौरी से मंडला रोड शामिल हैं। खरमेर नदी पर बने पुलों के ऊपर से पानी बहने के कारण ये मार्ग बंद कर दिए गए हैं। एक पुल का कुछ हिस्सा बाढ़ के कारण टूट भी गया है।
प्रशासन की कार्रवाई
जिला प्रशासन ने नर्मदा किनारे एसडीआरएफ टीम को तैनात किया है और वरिष्ठ अधिकारियों ने नर्मदा घाट और पुलों का निरीक्षण किया है। जिला पंचायत सीईओ अनिल राठौर और अन्य अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
सुरक्षा के इंतजाम
नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और आवश्यक कदम उठा रहा है।