
मांगे पूरी न होने से उपयंत्रियों की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू
जिले के मनरेगा उपयंत्री अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत दस दिन से सामूहिक अवकाश पर थे। बावजूद इसके मांगे पूरी न होने पर सोमवार से उपयंत्री अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। जिला मनरेगा अभियंता संघ के बैनर तले उपयंत्रियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के नाम ज्ञापन भी कलेक्टर कार्यालय पहुंच दिया गया है। उपयंत्रियों की जायज मांगों का समर्थन करते हुए जिला सरपंच संघ ने मनरेगा उपयंत्रियों की 8 सूत्रीय मांगों को माने जाने तक मनरेगा के कार्यों को पंचायतों द्वारा बंद किए जाने के संबंध में समर्थन पत्र मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के नाम सौंपा गया है। समर्थन पत्र में मनरेगा अभियंता संघ की मांगों का निराकरण यथाशीघ्र किए जाने का अनुरोध किया गया है। मांगों के निराकरण होने तक मनरेगा अभियंता संघ के समर्थन में जिला के समस्त पंचायतों में मनरेगा के समस्त कार्य बंद रहने की बात बताई है।