
गणेशोत्सव के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित
जनपथ टुडे डिंडोरी 27 अगस्त।
थाना बजाग में गणेशोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम रामबाबू देवांगन, एसडीओ पी विवेक कुमार गौतम, थानाप्रभारी अमृत तिग्गा और नगर के प्रबुद्धजन, व्यापारी और ग्रामीण मौजूद थे।
शांति व्यवस्था और गतिविधियों पर चर्चा
बैठक में गणेशोत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और विभिन्न गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियो ने आमजन से संवाद करते हुए गणेशोत्सव के दौरान होने वाली गतिविधियों पर सुझाव मांगे।
निर्देश और सुझाव
गणेश उत्सव समितियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। अस्थाई बिजली कनेक्शन और डीजे के संचालन के लिए अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य किया गया। इसके अलावा, डीजे और लाउड स्पीकर के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
बिजली समस्या का समाधान
बैठक में उपस्थित जनों ने क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर एसडीएम के समक्ष अपनी बात रखी। एसडीएम ने विद्युत विभाग को तत्काल ही व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।